क्या होता है सीजफायर, जिस पर राजी हुए भारत और पाकिस्तान... अब क्या होगा?

Indian Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जता दी है. अब दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. ऐसे में जानते हैं कि सीजफायर का क्या मतलब है?

Advertisement
भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जता दी है. भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जता दी है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जता दी है. ऐसे में जानते हैं सीजफायर या संघर्ष विराम होता क्या है? दरअसल, यह एक ऐसा शब्द है, जिसमें शांति निहित होती है. इसका मतलब है युद्ध या संघर्ष का समाप्त होना. यह एक तरह का समझौता होता है. 

युद्ध विराम या सीजफायर एक ऐसा समझौता है जो किसी निश्चित क्षेत्र में एक निश्चित अवधि के लिए सभी सैन्य गतिविधियों को नियंत्रित या खत्म करता है. इसे एकतरफा घोषित किया जा सकता है, या संघर्ष में शामिल पक्षों के बीच बातचीत के ज़रिए भी किया जा सकता है. कभी-कभी ये काफी छोटी अवधि के लिए भी होता है और कभी लंबे समय तक जारी सीज फायर स्थायी शांति बहाली का रास्ता भी खोलता है. 

Advertisement

क्या होता है सीजफायर
युद्धविराम शब्द का प्रयोग कभी-कभी ही किया जाता है, हालांकि इसका अर्थ थोड़ा अलग है. युद्धविराम एक सैन्य समझौता है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य युद्ध के पूरे क्षेत्र में शत्रुता को खत्म करना है और निश्चित समय के लिए शांति बहाली है.  युद्धविराम या सीजफायर दो देशों के बीच अस्थायी रूप से शांति बहाल करने जैसा होता है, जो लंबे समय तक चलने पर शांति  स्थापित करने में मदद करता है.  

बातचीत माहौल तैयार करने के लिए भी किया जाता है सीज फायर
सीजफायर की घोषणा से शांति कायम करने और संघर्षरत दो देशों के बीच बातचीत का भी माहौल तैयार होता है. कई बार ये दुश्मन देशों के बीच बातचीत और समझौते को लेकर माहौल तैयार करने के लिए भी दोनों देशों की सहमति से लागू किया जाता है. या फिर किसी तीसरे देश  या राज्य के हस्तक्षेप से भी संघर्ष विराम की घोषणा की जा सकती है, ताकि स्थायी रूप से शांति बहाली के लिए बातचीत का महौल बन सके.

Advertisement

कई बार छोटी अवधि के लिए भी लागू होता है सीजफायर
कई बार सीजफायर जारी युद्ध के बीच घायल या बीमार लोगों को हटाने, आदान-प्रदान और परिवहन की अनुमति मिल सके इसलिए भी लागू किया जाता है. इसलिए इसे पूरी तरह से किसी संघर्ष का अंत नहीं समझा जा सकता है. हालांकि, छद्म युद्ध और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग जैसी स्थिति में सीजफायर लंबे समय तक जारी रहने का मतलब फिर से शांति बहाली की ओर जाना भी हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement