CBSE Class 10th Supplementary Result: जल्द जारी होगी CBSE 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

इस साल, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. अधिकांश विषयों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गयी.

Advertisement
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. (Photo: ITG) सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा (Supplementary Examination) के परिणाम, 2025 की घोषणा कर दी और इसके बाद कक्षा 10 की पूरक परीक्षा (Supplementary Examination) के परिणाम भी घोषित करने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा
इस साल, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. अधिकांश विषयों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गयी, और कुछ के लिए परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गयी थी.

Advertisement

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करना होगा.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in खोलें।
  • 10वीं कंपार्टमेंट exam result लिंक पर क्लिक करें.
  • Login credential दर्ज करें.
  • सबमिट करें और रिजल्ट की जांच करें.

कब जारी हुआ 12वीं का परिणाम
कक्षा 12वीं की सप्लाई परीक्षा का परिणाम कल, 1 जुलाई को घोषित किया गया. इस वर्ष, कक्षा 12वीं की सप्लाई परीक्षा के लिए कुल 143581 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 138666 उपस्थित हुए और 53201 उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण प्रतिशत 38.36 प्रतिशत रहा.

सीबीएसई वार्षिक परीक्षा परिणाम विवरण
सीबीएसई ने 13 मई को कक्षा 10 और 12 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया.

Advertisement

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल कुल 17.04 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16.92 लाख परीक्षा में शामिल हुए. कुल 14.96 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 प्रतिशत रहा.

इतने छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन
कक्षा 10 के लिए कुल 23.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया और 23.71 लाख परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 22.21 लाख उत्तीर्ण हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66 प्रतिशत रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement