Air India Plane Crash: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 230 पैसेंजर्सऔर 2 पायलट समेत 12 क्रू मेंबर शामिल थे. देशभर में प्लेन में सवार लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की जा रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह चमत्कार की होगा कि इस हादसे में किसी की जान बच जाए, क्योंकि जब प्लेन टेक ऑफ करता है तो उसका फ्यूल फुल होता है.
8 मिनट में क्या-क्या हुआ?
यह एअर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बड़ा एयरक्राफ्ट है. बताया जा रहा कि यह 11 साल पुराना एयरक्राफ्ट है. गुरुवार दोपहर 1 बजकर 30 टेक ऑफ से पहले रनवे के बीच में था. सैटेलाइट इमेज के आधार पर 1:38 बजे प्लेन रनवे के आखिरी हिस्से में था. प्लेन टेक ऑफ कर चुका था. प्लेन ने टेकऑफ किया और समुद्र तल से 625 फीट ऊपर प्लेन ने अपना सिग्नल खो दिया. एयरपोर्ट समुद्र तल से करीब 200 फीट ऊपर है यानी प्लेन एयरपोर्ट से करीब 400 फीट ऊपर तक उड़ा. करीब 8 मिनट तक प्लेन का सिग्नल एक्टिव रहा और 1 बजकर 40 मिनट पर प्लेन क्रैश हो गया.
अगर इसकी वर्टिकल स्पीड देखें तो प्लेन 400 फीट प्रति मिनट (400 ft/min) की स्पीड से नीचे गिर रहा था. इस दौरान पायलट के पास कुछ करने के लिए एक मिनट का भी समय नहीं था.
ऊंचाई पर होता तो बचने का समय मिलता
एक्सपर्ट का कहना है कि यह एयरक्राफ्ट समुद्र तल से करीब 625 फीट ऊपर था, अगर यह ज्यादा ऊंचाई 35000 फीट पर होता तो क्रू मेंबर्स को स्थिति संभालने के लिए अधिक समय मिलता और कई लोगों को बचाया जा सकता है. करीब 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाल और कनाडा का एक नागरिक सवाल था. लेकिन इस दुर्घटना में पायलट को सिर्फ एक मिनट का समय मिला.
कैसे क्रैश हो गया प्लेन?
एविएशन एक्सपर्ट डॉ. वंदना सिंह ने कहा कि हमे लग रहा है कि लोड फैक्टर में मिस कैलकुलेशन हुआ होगा. इसके अलावा लैंडिंग गियर ठीक से बंद नहीं हुआ. क्योंकि एक पहिया एक बिल्डिंग में फंसा दिख रहा है. इसका मतलब है कि प्लेन में बैलेंस प्रॉब्लम की वजह से यह हादसा हुआ होगा. हालांकि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
aajtak.in