जब दुनिया का पहला हिंदी अखबार छपा...

भारत के पहले हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तंड को पहली बार साल 1826 में 30 के रोज ही प्रकाशित किया गया था.

Advertisement
Uddant Martand Uddant Martand

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

वैसे तो दुनिया में अखबारों का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है लेकिन हम आप सभी हिंदी प्रेमियों को इस बात से अवगत कराते चलें कि दुनिया का पहला हिंदी समाचारपत्र आज ही के दिन प्रकाशित हुआ. इस हिन्दी अखबार का प्रकाशन भारत में साल 1826 में 30 मई के रोज पहली बार हुआ था.

1. इस खास दिन को भारत में हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement

2. यह साप्ताहिक अखबार सिर्फ मंगलवार के दिन छपता था.

3. उदन्त मार्तंड में खड़ी बोली और ब्रज भाषा का इस्तेमाल किया जाता था.

4. इस अखबार को पंडित कुमार शुक्ला ने शुरू किया था और पहले संस्करण की कुल 500 प्रतियां छापी गई थीं.

5. डाक के ज्यादा दाम और हिंदी पाठकों के दूर होने की वजह से यह अखबार जल्द ही वित्तीय दिक्कतों में फंस गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement