जिसने 22 साल की उम्र में कर दी मुगलों के खिलाफ बगावत

मध्‍यकालीन भारत के बुदेला राजपूत वंश के महाराजा छत्रसाल का जन्‍म साल 1649 में 4 मई को हुआ था.

Advertisement
महाराजा छत्रसाल महाराजा छत्रसाल

मध्‍यकालीन भारत के बुदेला राजपूत वंश के महाराजा छत्रसाल का जन्‍म साल 1649 में 4 मई को हुआ था.

1. मुगल बादशाह औरंगजेब से लड़ाई की. बुंदेलखंड में अपनी रियासत बनाई और पन्‍ना के महाराजा बने.

2. 1671 में छत्रपति शिवाजी से प्रभावित होकर उन्‍होंने 22 साल की उम्र में मुगलों के खिलाफ बगावत कर दी थी.

3. उन्‍होंने पूर्व में चित्रकूट और पन्‍ना के बीच का इलाका और पश्चिम में ग्‍वालियर का बड़ा हिस्‍सा जीत लिया था.

Advertisement

4. 5 घुड़सवार और 25 तलवारबाजों के साथ मुगलों से मुकाबला किया.

5. मुगल जनरलों को उन्‍होंने धूल चटाई, उनमें रोहिल्‍ला खान, कालिक, मुनव्‍वर खान शामिल थे. 6. मध्‍यप्रदेश में छत्‍तरपुर उन्‍हीं के नाम पर है और उनका राजसी परिवार आज भी पहीं रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement