सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह, जिन्होंने लाहौर तक पर कब्ज़ा कर लिया था!
1. सिख सम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह का निधन साल 1839 में 27 जून को हुआ था.
2. बचपन में चेचक की बीमारी से उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी.
3. 1798 में जमन शाह के पंजाब से लौटने पर लाहौर पर कब्जा कर उसे राजधानी बनाया.
4. भारत पर हमला करने वाले आक्रमणकारी जमन शाह दुर्रानी को 17 साल की उम्र में धूल चटाई.
5. 12 अप्रैल 1802 को 20 साल की उम्र में उन्हें पंजाब का महाराज बनाया गया.
6. उनका मानना था कि भगवान ने मुझे एक आंख दी है, इसलिए उससे दिखने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, अमीर, गरीब मेरे लिए सभी बराबर हैं.