International Mountain Day 2021: पहाड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है. पर्वतीय संरक्षण दीर्घकालिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पृथ्वी का लगभग 27% हिस्सा पहाड़ों से ढका है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, दुनिया की लगभग 15% आबादी पहाड़ों पर रहती है. ग्लोबल वार्मिंग और दूसरे कारणों से अब पहाड़ों का जीवन भी खतरे में है. इसलिए, बढ़ते खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है.
International Mountain Day 2021 History:
संयुक्त राष्ट्र ने 1992 में सतत विकास आयोग (CSD) के दौरान "फ्रैजाइल इकोसिस्टम का प्रबंधन: सतत पर्वतीय विकास" का डाक्यूमेंट अडॉप्ट किया. इसके अनुसार पहाड़ों की सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता थी. इसे देखने हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में 11 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी.
International Mountain Day 2021 Theme:
हर साल, अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (IMD) की थीम है 'सतत पर्वतीय पर्यटन' (Sustainable Mountain Tourism).
International Mountain Day 2021 Significance:
पहाड़ पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जानवरों और पौधों की एक चौथाई आबादी का घर हैं. ये दुनिया की आधी आबादी को मीठे पानी के साथ-साथ भोजन भी प्रदान करते हैं, इसलिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है. पहाड़ दुनिया की छह सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसलों का घर हैं. यह पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पृथ्वी के जलवायु सुधार के लिए पर्वतों का संरक्षण बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in