UPSSSC PET Admit Card 2022: यूपी पीईटी परीक्षा राज्य भर के परीक्षा केन्द्रों पर 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के सामने अब एक नये परेशानी आ गई है. परीक्षा से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in क्रैश हो गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे अब अपने कॉल लेटर को लेकर चिंता में हैं.
स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर अधिकारियों से मदद मांग रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि परीक्षा से एक दिन पहले वेबसाइट क्रैश होने से उनके सामने बड़ी परेशानी आ गई है. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना है. बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
जिन उम्मीदवारों को कल परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें सुझाव है कि वे देर शाम तक ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें. वेबसाइट रिस्पांसिव होने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए उपस्थित हों.
यूपी पीईटी परीक्षा में एग्जाम सेंटर्स पर छात्रों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने 600 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एन के त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सिविल लाइन बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर 24 घंटे कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि प्रशासन ने अभ्यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा नहीं दी है.
aajtak.in