UPSC Notification 2021: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स एग्‍जाम का टाइम टेबल जारी, यहां करें डाउनलोड

UPSC ESE Prelims 2021 Date: परीक्षा दो सेशंस में होगी. पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इस सेशन में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता के पेपर के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

Advertisement
UPSC Notification 2021: UPSC Notification 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • परीक्षा 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी
  • सुबह और शाम के 2 सत्र में परीक्षा होगी

UPSC ESE Prelims 2021 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा (ESE) 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को एग्‍जाम टाइम टेबल और सब्‍जेक्‍ट कोड के बारे में सूचित किया है. वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होंने प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

परीक्षा दो सेशंस में होगी. पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इस सेशन में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता के पेपर के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इंजीनियरिंग विषयों के लिए परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी जिसके कुल 300 नंबर होंगे.

प्रीलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा और इंटरव्‍यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से, UPSC सर्वे ऑफ इंडिया ग्रुप 'A' सर्विस, इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स, इंडियन नेवल आर्मामेंट सर्विस, इंडियन स्किल डेवलपमेंट सर्विस, सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस (रोड्स), सेंट्रल पावर इंजीनियरिंग सर्विस में योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन करता है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement