UP Sarkari Naukri: यूपी में निकली 17,291 पदों पर भर्ती, 12वीं पास को 30 हजार तक सैलरी

UP NHM Recruitment 2022, Sarkari Naukri: इस भर्ती के लिए 27 नवंबर से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं और उम्मीदवार 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवार को 12500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.

Advertisement
UP NHM Recruitment 2022 UP NHM Recruitment 2022

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

UP NHM Recruitment 2022: यूपी में नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM) के तहत बंपर भर्तियां निकली हैं. इस भर्ती के तहत कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर 17,291 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व अन्य टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस शुरू
इस भर्ती के लिए 27 नवंबर से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं और उम्मीदवार 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजनाओं को बेहतर तरीके से चलाने के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. ऐसे में 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती के लिए 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को कंप्यूटर टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.

कुल 12 योजनाओं के लिए भर्तियां
उम्‍मीदवारों का चयन कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य सोसायटी, मातृ स्वास्थ्य, सामुदायिक प्रक्रिया, आरबीएसके, बाल स्वास्थ्य, पीएम अभीम, 15वें वित्त आयोग, राष्ट्रीय कार्यक्रम, गैर संचारी डीसी, ब्लड बैंक और प्रशिक्षण योजना में भर्ती की जाएगी.

कौन कर सकता है अप्‍लाई?
इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि भर्ती के लिए आवेदकों को किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना होगा. इसके साथ ही जिलेवार भर्ती भी की जाएगी. प्रत्येक योजना के लिए अलग मानदेय निर्धारित किया गया है. चयनित उम्मीदवार को 12500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement