Unemployment Allowance Scheme: झारखण्ड राज्य में कल 01 अप्रैल से मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को एक दर्जन से ज्यादा कागजों की जरूरत पड़ेगी. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना यानी बेरोजगारी भत्ते का आवेदन भरते वक्त उम्मीदवारों से कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सभी जानकारियां सही देनी होगी. अगर कोई जानकारी गलत दी जाती है और भविष्य में यह पाया गया कि गलत जानकारी देकर मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की राशि ली गयी है, तो सरकार द्वारा ऐसे उम्मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सत्यजीत कुमार