SSC Selection Post Phase XI 2023 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) फेज-XI/2023/चयन पद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 27 मार्च को समाप्त कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन दर्ज करने के बाद, उम्मीदवारों को 03 अप्रैल से 04 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा जून-जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी.
SSC Phase 11 Recruitment 2023: फॉर्म भरने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.
स्टेप 5: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें.
नोटिफिकेशन में हुआ था बदलाव
आयोग ने नोटिस जारी कर सेलेक्शन पोस्ट XI के लिए जारी नोटिफिकेशन के पैरा 25(w) और सीरियल नंबर 6 के तहत दी गई जानकारी में बदलाव किया गया था. जूनियर ग्रेड IIS पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को अब 12 की जगह 15 भाषाओं में से किसी एक की जानकारी होना अनिवार्य है. आयोग ने 3 अन्य भाषाओं से 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन की छूट दी है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि पोस्ट कोड WR16123 के तहत लेडी मेडिकल अटेंडेंट (MTS) के पदों की भर्ती को वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही पोस्ट कोड WR16223 के तहत चार्जमैन (फैक्ट्री) के पदों की भर्ती को भी वापस ले लिया गया है. अन्य सभी जानकारियां पूर्व नोटिफिकेशन के तहत ही रहेंगी.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 5369 रिक्तियों को भरा जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBd) और पूर्व सैनिकों (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in