SSC GD Constable Exam 2021, Sarkari Naukri 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल भर्ती GD परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को जरूरी निर्देश दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए जरूरी नोटिस रिलीज़ किया है. SSC GD Constable 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. आयोग ने उम्मीदवारों को जानकारी दी है कि एप्लिकेशन की लास्ट डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
CAPF, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह नोटिस महत्वपूर्ण है. जारी नोटिस में कहा गया है, "यह उम्मीदवारों के हित में दोहराया जाता है कि असम राइफल्स परीक्षा, 2021 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), NIA, SFF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट खत्म होने से पहले पूरा कर लेना चाहिए. लास्ट डेट यानी 31 अगस्त की प्रतीक्षा न करें. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा."
SSC GD Constable Recruitment 2021 का आयोजन 25,271 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) आयोग द्वारा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है. पूरी जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in