SSC GD 2025 का एप्लीकेशन स्टेटस जारी, जानिए कब मिलेगा जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड

एसएससी ने फिलहाल, केरल-कर्नाटक क्षेत्र के उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर जारी कर दिया गया है. अन्य क्षेत्रों के लिए आवेदन स्थिति के लिंक जल्द ही उपलब्ध होंगे. एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

SSC GD Application Status 2025 OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. इस बीच कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एप्लीकेशन स्टेटस (SSC GD Application Status) जारी करना शुरू कर दिया है. उम्मीदवार, आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

फिलहाल, केरल-कर्नाटक क्षेत्र के उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर जारी कर दिया गया है. अन्य क्षेत्रों के लिए आवेदन स्थिति के लिंक जल्द ही उपलब्ध होंगे. एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

How to Download SSC GD Application Status 2025: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: SSC की क्षेत्रीय वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होमपेज पर "'Click here to know the Application Status of Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in NCB Examination, 2025'" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: चेक करें कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं.

समस्या होने पर क्या करें?

Advertisement

यदि SSC GD कॉन्स्टेबल के एडमिट कार्ड या आवेदन स्थिति में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवार इसे सुधारने के लिए SSC मुख्यालय या संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

पता:
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन,
ब्लॉक नंबर-12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय SSC वेबसाइट से भी संपर्क कर सकते हैं.

SSC Constable Admit Card Update: कब आएगा एडमिट कार्ड

एप्लीकेशन स्टेटस जारी करने के बाद आयोग आवेदकों को अपने आवेदन की त्रुटियों को ठीक करने का मौका देगा. इसमें कुछ समय लग सकता है. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि एसएससी ने अभी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. तब तक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

SSC GD Constable Exam Date 2025: 4 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

कांस्टेबल जीडी भर्ती की लिखित परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. आयोग अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) आयोजित करेगा. ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा जिसमें 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.

Advertisement

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही के 39481 पदों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई और 14 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई. एडमिट कार्ड पर नवीनतम अपडेट के लिए ब्लॉग का अनुसरण करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement