SEBI Officer Grade A Recruitment 2023: सेबी में असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्‍लाई

SEBI Officer Grade A Recruitment 2023: सेबी ग्रेड A भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 22 जून को शुरू हो गई है और 09 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार लास्‍ट डेट से पहले अपना आवेदन जरूर पूरा कर दे. उम्‍मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्‍स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement
SEBI Officer Grade A Recruitment 2023 SEBI Officer Grade A Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

SEBI Officer Grade A Recruitment 2023: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने असिस्‍टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक और योग्य उम्मीदवार SEBI की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर विजिट कर ऑफिसर ग्रेड A पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से संगठन में 25 रिक्‍त पद भरे जाएंगे.

सेबी ग्रेड A भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 22 जून को शुरू हो गई है और 09 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार लास्‍ट डेट से पहले अपना आवेदन जरूर पूरा कर दे. उम्‍मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्‍स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

कौन कर सकता है अप्‍लाई
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 31 मई, 2023 को उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में तीन चरण की प्रक्रिया शामिल है. चरण I ऑन-लाइन स्क्रीनिंग टेस्‍ट होगा जिसमें प्रत्येक 100 नंबर के दो पेपर शामिल होंगे. चरण II ऑन-लाइन परीक्षा होगी जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल होंगे और चरण III इंटरव्‍यू राउंड होगा. चरण I में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1000/- +18% जीएसटी और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100/- +18% जीएसटी है. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement