SBI PO Admit Card 2020: प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी, ये है एग्‍जाम का पैटर्न

SBI PO Prelims Admit Card 2020 Released @sbi.co.in: इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2000 पद भरे जाएंगे और प्रीलिम्‍स परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण होगी. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement
SBI PO Prelims Admit Card 2020 SBI PO Prelims Admit Card 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी
  • एग्‍जाम 31 दिसंबर से शुरू हैं

SBI PO Prelims Admit Card 2020 Released @sbi.co.in: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 06 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. हॉल टिकट प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए है. प्रीलिम्‍स परीक्षा 100 अंकों के लिए एक मल्टिपल च्वाइस परीक्षा होगी जिसके लिए पूरा पैटर्न आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किया जा चुका है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2000 पद भरे जाएंगे और प्रीलिम्‍स परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण होगी. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

SBI PO Prelims Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नए पेज पर डाउनलोड कॉल लेटर लिंक पर विजिट करें.
स्‍टेप 4: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा्
स्‍टेप 5: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/4 अंक काट लिए जाएंगे. प्रीलिम्‍स परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर कैटेगरी-वाइस मेरिट लिस्‍ट बनाई जाएगी. इस एग्‍जाम में कोई सेक्‍शनल कट-ऑफ नहीं होगा. मेन एग्‍जाम के लिए रिक्‍त पदों से 10 गुना (लगभग) अधिक उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स एग्‍जाम से क्‍वालिफाई किए जाएंगे. किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. 

Advertisement

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement