Sarkari Naukri Govt Job 2021: देशभर में केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्तियां जारी हैं. प्रतियोगी उम्मीदवारों को यहां हम ऐसी हर नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिनके लिए आवेदन की डेट अभी बाकी है. यहां जानकारी मिलेगी कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि.
इन जानकारियों की मदद से उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसके लिए नहीं. नोटिफिकेशन देखने और अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को जारी नोटिफिकेशन के लिंक और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी साथ ही दिया जाएगा. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें.
RRB NTPC CBT 1 Result 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर सबसे आगे दिख रहे रिजल्ट अथवा स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट pdf फॉर्मेट में होगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और स्कोरकार्ड अपने पास डाउनलोड कर लें.
RRB NTPC के तहत नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार अलग अलग सैलरी मिलेगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-
आरआबी एनटीपीसी के रिजल्ट रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी होंगे. ये है पूरी लिस्ट
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
ऑल इंंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप B की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती NORCET 2021 (नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021) के आधार पर की जाएगी. परीक्षा 20 नवंबर 2021 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी. भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के तहत लिखित परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए है. आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उम्मीदवारअपना रिजल्ट देख सकते हैं. एक क्लिक पर पूरी जानकारी
बैंक में पीओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. वहीं उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए, यहां करें क्लिक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने 4135 पीओ पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं . इसके लिए 10 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जरूरी जानकारी यहां मौजूद है
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 27 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीसीएल ग्रुप C भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in/uppcl पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यहां मौजूद है पूरी जानकारी
यूपी टीईटी का एग्जाम देने की तैयारी में जो भी अभ्यर्थी जुटे हुए हैं, वे पहले ये अच्छी तरह से देख लें आखिर इसका सिलेबस क्या है, इसका पूरा पैटर्न हमारी इस खबर में विस्तार से समझाया गया है, पढ़े यहां पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ पुलिस ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 अक्टूबर शुरू हो चुकी है. इसमें आप सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक हैं. पूरी जानकारी के लिये यहां क्लिक करें
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रोजगार पोर्टल 2.0 (Rojgaar 2.0) लॉन्च किया है. ये कई चीजों में अलग होगा. इससे युवाओं को नौकरी के नए मौके मिलेंगें. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
12वीं कक्षा में मैथ्स और फीजिक्स के अलावा केमेस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर में से किसी एक विषय में 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबरों से पास उम्मीदवार आर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं मैथ्स और फीजिक्स के अलावा विज्ञान/ जीव विज्ञान/ कंप्यूटर विषय के साथ 12वीं पास उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. बैच फरवरी 2022 से शुरू होगा और पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर है. पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें