नैनीताल बैंक में क्लर्क-PO के पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई

नैनीताल बैंक में क्लर्क (Clerk) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज यानी 22 सितंबर 2020 को आखिरी तारीख है. बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 22 सितंबर किया गया था.

Advertisement
Job in Bank, Nainital Bank Recruitment 2020 Job in Bank, Nainital Bank Recruitment 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Nainital Bank Recruitment 2020: बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नैनीताल बैंक ने आवेदन करने का मौका है. नैनीताल बैंक में क्लर्क (Clerk) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन करने की आज यानी 22 सितंबर 2020 को आखिरी तारीख है. बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 22 सितंबर किया गया था.

Advertisement


पदों की संख्या
Nainital Bank Recruitment के तहत कुल 155 पदों को भरा जाएगा. जिसमें क्लर्क के 80 पद और प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


शैक्षणिक योग्यता
नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन का होना और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है.


आयु सीमा 
इस भर्ती के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष जबकि क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए 21 से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं, नैनीताल बैंक क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

Advertisement


कैसे होगा चयन?
Nainital Bank में इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर 22 सितंबर 2020 की शाम तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


वेतन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement