DRDO ITR Apprentice Recruitment 2021: डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के 116 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in या rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 है. आवेदन की प्रक्रिया 15 दिनों में ही खत्म हो जाएगी, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन करें.
| आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू | 01 नवंबर 2021 |
| आवेदन की आखिरी तारीख | 15 नवंबर 2021 |
| पद का नाम | वेकैंसियाँ | पे स्केल |
| ग्रेजुएट अप्रेंटिस | 50 | 9000/- प्रति माह |
| टेक्नीशियन अप्रेंटिस | 40 | 8000/- प्रति माह |
| ट्रेड अप्रेंटिस | 26 | सरकारी नियमों के अनुसार |
| टोटल | 116 |
शैक्षणिक योग्यता -
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार के पास बी.ई, बी.टेक या बी.लिब.एससी, बीबीए या बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वालों के पास कंप्यूटर नेटवर्किंग, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (मोटर वाहन), मल्टीमीडिया और वेब पेज डिजाइनर में आईटीआई होना चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के जरिये इसकी जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को इंटरव्यू और स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख के लिये लगातार अपडेट चेक करते रहना होगा.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in