बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय-सागर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-राजस्थान और कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिस पर अप्लाई करने की आज अंतिम तिथि है. विभिन्न विभागों द्वारा जारी वैकेंसियों के तहत 7000 से ज्यादा उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन पर सभी उम्मीदवारों से ऑनलाइन मोड के तहत आवेदन मांगे गए हैं, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे आज और अभी आवेदन कर दें. विभागों से संबंधित वैकेंसियों की विस्तार से जानकारी नीचे पढ़ें-
1. BPSSC करेगा ऑफिसर के पदों पर भर्ती
BPSSC Bihar Police Range Officer Recruitment 2020: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट के 43 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है, जिसके लिए आवेदन सबमिट करने की आज यानी 16 सितंबर अंतिम तिथि है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन सबमिट नहीं किया है, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार आज आवेदन पत्र सबमिट करें. साथ ही सभी वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करने होंगे, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में है, जिसका लिंक नीचे अटैच हैं.
वहीं, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से किया जाएगा. जारी पदों पर एनिमल हस्बैंडरी, एनिमल पैथेलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, ज्यूलॉजी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स एंड ज्यूलॉजी के साथ साइंस में बैचलर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीसीए डिग्री हासिल किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों पर सामान्य वर्ग के 21 से 42 वर्ष के उम्मीदवार आवदेन के पात्र होंगे, जबकि अन्य वर्ग को आयु सीमा में कुछ रियायत दी गई है. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 35,400 -1,12,400 रुपये दिए जाएंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
2. NIELIT ने DEO के पद पर निकाली भर्ती
NIELIT Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए 40 वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आज ही nielit.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें. इन पदों पर अधिकतम 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए अनिवार्य योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को 12वीं पास होने के साथ 20 शब्द/मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों को आवेदन के समय निर्धारित आवेदन शुल्क 500/250 रुपये जमा करने होंगे. चयनित उम्मीदवारों को 11,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
3. स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्तियां
BMC Sagar Staff Nurse Recruitment 2020: बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों 134 वैकेंसियां निकाली हैं, जिन पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन करने होंगे. उम्मदीवार www.bmcsagar.edu.in पर जानकारी आवेदन कर दें. जारी पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. स्टाफ नर्स के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं के साथ किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, फार्मासिस्ट के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
4. राजस्थान में 6310 पदों पर सरकारी भर्ती, करें आवदेन
NHM Rajasthan Community Health Officer (CHO) Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान (NHM Rajasthan) ने 6000 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी 16 सितंबर 2020 है. ऐसे में योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आज इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान में सरकार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग निदेशालय द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के आवेदन के लिए उम्मीदवार rajswasthya.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्युनिटी हेल्थ या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री हासिल किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अगर उम्मीदवार G.N.M या BAMS कर चुका है तो भी अप्लाई कर सकता है. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
5. इस राज्य में करीब 1,000 इंजीनियरों की होगी भर्ती
KPSC Recruitment 2020: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने 990 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन पर आवेदन करने की आज यानी 16 सितंबर अंतिम तिथि है. इनमें जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के पद शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज ही ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर दें. इन पदों पर डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री हासिल किए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. विस्तार से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें
aajtak.in