RRB NTPC Phase 2 Exam City, Date Intimation Slip Released: एक क्लिक में चेक करें अपनी एग्‍जाम डीटेल्‍स

RRB NTPC Phase 2 Exam City, Date Intimation Slip Released: बता दें कि Intimation Slip का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसपर विजिट कर उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम डीटेल्‍स चेक कर सकते हैं.

Advertisement
RRB NTPC Phase 2 Exam City, Date Intimation Slip RRB NTPC Phase 2 Exam City, Date Intimation Slip

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे
  • परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होंगी

RRB NTPC Phase 2 Exam City, Date Intimation Slip Released: रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC पदों पर भर्ती के लिए CBT 1 के दूसरे चरण का आयोजन 16 जनवरी से करने जा रहा है. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी जारी की जा चुकी है. बोर्ड ने अब उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी चेक करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया है. बता दें कि Intimation Slip का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसपर विजिट कर उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम डीटेल्‍स चेक कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे. दूसरे फेज की परीक्षा में लगभग 27 लाख उम्‍मीदवार भाग लेंगे. रेलवे लगभग 1.3 करोड़ उम्‍मीदवारों के लिए CBT 1 परीक्षा आयोजित कर रहा है जो मार्च 2021 तक जारी रहेंगी. कोई भी अन्‍य अपडेट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही जारी किया जाएगा.

एग्‍जाम सिटी, डेट की जानकारी अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement