RPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

RPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी.

Advertisement
rpsc recruitment 2021 in hindi rpsc recruitment 2021 in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 337 पदों पर होना है चयन
  • इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

RPSC Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 337 है. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2021 है.

असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से M.D. /M.S./D.M/M.Ch होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार केंद्र अथवा राज्य के मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी. राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. सामान्य वर्ग महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2021 है.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement