REET 2023 Notice: राजस्‍थान शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए डिटेल्‍ड सिलेबस जारी, यहां करें डाउनलोड

Rajasthan REET 2023 Syllabus: सिलेबस जारी करने की जानकारी शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्विटर के माध्‍यम से दी. उन्‍होंने अपने ट्वीट पर लिखा, 'शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है. उपरोक्त विस्तृत पाठ्यक्रम को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.'

Advertisement
Rajasthan REET Syllabus 2022: Rajasthan REET Syllabus 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

REET 2023 Syllabus: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए डिटेल्‍ड सिलेबस जारी कर दिया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल जनवरी के महीने के आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से राज्य में शिक्षकों के कुल 46,500 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे जारी नोटिस डाउनलोड करें और परीक्षा का पूरा सिलेबस डाउनलोड करें.

Advertisement

सिलेबस जारी करने की जानकारी शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्विटर के माध्‍यम से दी. उन्‍होंने अपने ट्वीट पर लिखा, 'शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है. उपरोक्त विस्तृत पाठ्यक्रम को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.' परीक्षा का विस्‍तृत सिलेबस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध है. उम्‍मीदवार सिलेबस अपने पास डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

शिक्षा विभाग ने इस साल की शुरुआत में पॉइंट-बाय-पॉइंट सिलेबस जारी किया था. हालांकि बाद में दो बार सिलेबस में बदलाव भी किया गया. इसके चलते शिक्षक भर्ती परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में काफी बदलाव भी आया. अगले वर्ष होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार नया सिलेबस जरूर चेक कर लें. भर्ती परीक्षा रिवाइज्‍ड सिलेबस पर ही आधारित होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement