Rajasthan PTET 2023: राजस्‍थान पीटीईटी आवेदन की लास्‍ट डेट आज, यहां से करें अप्‍लाई

Rajasthan PTET 2023 Application: जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर अभी अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर दें. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 15 मार्च को लाइव किया गया था और आवेदन करने की लास्‍ट डेट 05 अप्रैल रात 11.59 बजे तक है.

Advertisement
Rajasthan PTET 2023 Rajasthan PTET 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

Rajasthan PTET 2023 Application: गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय आज 05 अप्रैल, 2023 को राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए रजिस्‍ट्रेशन बंद कर देगा. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर अभी अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर दें. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 15 मार्च को लाइव किया गया था और आवेदन करने की लास्‍ट डेट 05 अप्रैल रात 11.59 बजे तक है.

Advertisement

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता और रजिस्‍ट्रेशन के संबंध में पूरी जानकारी चेक कर लें. उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये भी देने होंगे. बता दें कि राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा 21 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी करने की डेट अभी घोषित नहीं की गई है. एडमिट कार्ड संभवत: मई के दूसरे हफ्ते तक जारी हो सकते हैं.

Rajasthan PTET 2023: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, PTET 2023 सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्‍टेप 5: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.

Advertisement

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए. PTET-2023 के लिए, उम्मीदवारों को कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement