Indian Railway Jobs: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा अवसर, बिना किसी परीक्षा के इन पदों पर हो रही भर्ती

Railways Jobs: भारतीय रेल की उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री - आईसीएफ) ने अप्रेंटिस के 876 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती साधारण 10वीं पास यानी फ्रेशर्स व आईटीआई सर्टिफिकेट धारक दोनों युवाओं के लिए निकाली गई है.

Advertisement
Indian Railway Recruitment Indian Railway Recruitment

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • 876 पदों पर निकलीं भर्तियां
  • मेरिट के आधार पर होगा चयन

Indian Railway Recruitment: भारतीय रेल की उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री - आईसीएफ) ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार आईसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2022 तक है. यह भर्ती अभियान संगठन में 876 पदों को भरेगा. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया

यह नोटिफिकेशन  कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, पास जैसे पदों के लिए जारी किया गया है. अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा दिए किया जाएगा. मेरिट सूची कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा.  दो उम्मीदवारों के समान अंक होने की स्थिति में, अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

आयु सीमा

15 से 24 वर्ष. एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क है ₹100/- + सेवा शुल्क जैसा लागू हो ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान किया जाना है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों द्वारा कोई आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवारों को आईसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी. 

Advertisement

अधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement