क्वीन एलिजाबेथ भी खोज रही सफाई कर्मी, 'च्युइंगम साफ करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपये'

अगर आपको च्युइंगम साफ करना आता है तो आपको एक ऐसी नौकरी मिल सकती है, जिसमें 15,912 पाउंड यानी कि करीब 16 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड को एक ऐसे सफाई कर्मचारी की तलाश है जो च्युइंगम साफ कर सकता हो.

Advertisement
क्वीन एलिजाबेथ क्वीन एलिजाबेथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

अगर आपको च्युइंगम साफ करना आता है तो आपको एक ऐसी नौकरी मिल सकती है, जिसमें 15,912 पाउंड यानी कि करीब 16 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड को एक ऐसे सफाई कर्मचारी की तलाश है जो च्युइंगम साफ कर सकता हो.

ये नौकरी पार्ट टाइम होगी और हफ्ते में पांच दिन महज चार घंटे बकिंघम पैलेस में इधर-उधर फैली च्युइंगम हटानी होगी. ब्रिटेन का शाही परिवार इन दिनों पैलेस में आने विजिटर्स से परेशान है. एडिनबर्ग स्थित होलीरूड हाउस में आने वाले विजिटर्स इधर-उधर च्युइंगम थूक देते हैं.

Advertisement

इस नौकरी की शर्तों के मुताबिक नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवार को फर्श से च्युइंगम हटाना है. हॉलीरूड हाउस पैलेस की वेबसाइट पर इस जॉब की सूचना छापी गई है. इसके मुताबिक, आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. साथ ही काम का समय बदलता रहेगा. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कब राजपरिवार के लोग यहां रुकते हैं.

इसके साथ ही उस व्यक्ति को यहां के बाथरूम, किचन का सामान और फर्नीचर की साफ सफाई भी करनी होगी. आखिरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कर्मचारी को ब्रिटेन का नागरिक होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement