NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर पदों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती (UP NHM Recruitment 2022) के माध्यम से खाली पड़े कुल 190 रिक्तियों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई भर्ती की जरूरी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 है.
NHM UP Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों की डिटेल्स
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर के 190 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 76 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 52 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 40 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद हैं.
NHM UP Jobs 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में B.Sc या M.Sc डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार को यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल के साथ रजिस्ट्रर्ड होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवार की उम्र 01 जुलाई 2022 को 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
एनएचएम यूपी जॉब्स 2022: वेतनमान
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 35,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
NHM UP Recruitment 2022 Notification link
aajtak.in