हरियाणा: चपरासी की नौकरी के लिए MBA पास लाइन में, 6 रिक्तियों पर आए 10 हजार आवेदन

बेरोजगारी की दुखदाई तस्वीरें तब देखने को मिलीं जब ग्रुप D के लिए चपरासी के मात्र 6 पदों के लिए हाइ क्वालीफाई युवक-युवतियों के 10,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. हजारों लोग चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए पानीपत पहुंचे.

Advertisement
Panipat Highcourt News Panipat Highcourt News

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

हरियाणा में बेरोजगारी का आलम इस कदर है कि पानीपत कोर्ट में चपरासी की 6 पोस्ट के लिए 10 हजार उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया. 8वीं पास योग्‍यता वाली इस नौकरी के लिए BA, MA, MBA पास तक इंटरव्यू देने पहुंचे. राज्‍य सरकार बेशक रोजगार देने के लाख दावे करती हो, लेकिन पानीपत कोर्ट में चपरासी के पद की भर्ती की जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे साफ जाहिर होता है हरियाणा में रोजगार की कितनी मारामारी है.

Advertisement

बेरोजगारी की ये दुखदाई तस्वीरें तब देखने को मिलीं जब ग्रुप D के लिए चपरासी के मात्र 6 पदों के लिए हाई क्वालीफाई युवक-युवतियों के 10,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. हजारों लोग चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए पानीपत पहुंचे. रोजाना इंटरव्यू देने के लिए पानीपत कोर्ट के बाहर एक हजार से ज्यादा आवेदनकर्ता पहुंच रहे हैं.

हाइली क्‍वालिफाइड युवक-युवती भी चपरासी बनने की दौड़ में
पानीपत कोर्ट में चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे आवेदनकर्ताओं की क्‍वालिफिकेशन BA, MA, MBA तक मिली. इतना ही नहीं, चपरासी के पद की सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए कुछ महिलाएं तो भावुक होती भी नजर आईं.

चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे कपिल पुनिया ने बताया कि उन्होंने MBA की पढ़ाई कर रखी है. 9 साल की नौकरी का एक्सपीरियंस भी है. लेकिन उन्हें प्राइवेट जॉब में इनसिक्योरिटी है और बेरोजगारी का आलम इतना है कि चपरासी की नौकरी मिलना भी मुश्किल है. इसीलिए कपिल पूनिया ने बताया कि चपरासी का पद भी मिल जाए तो लाइफ सिक्योर हो जाएगी.

Advertisement

घर छोड़कर महिलाएं भी लगी लाइन में
चपरासी पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंची महिला गीता ने बताया कि वह चाहती हैं उसके बच्चों का भविष्य बन जाए. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली महिला गीता मीडिया से बात करते हुए भावुक भी हो गईं.

इसी तरह हजारों ऐसे युवक युवतियां पहुंचे जिनकी क्‍वालिफिकेशन बीए एमबीए बीएससी त‍क था. जानकारी के मुताबिक, आवेदनकर्ताओं को इंटरव्यू लेने के लिए अल्फाबेट के मुताबिक बुलाया जा रहा है जिसके चलते रोजाना पानीपत कोर्ट के बाहर लंबी लंबी बेरोजगारों की लाइन लगी रहती है और युवा इंतजार में रहता है कि कब उनका नंबर आए.

(पानीपत से प्रदीप रेढू की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement