देश में कोरोना स्थिति को देखते हुए हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द फैसला करेगी. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है. वे बैठक करेंगे और एक-दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है. शिक्षा मंत्री वर्षा ने भी फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि हमने पूरे देश में एक यूनिफॉर्म असेसमेंट मॉडल की आवश्यकता पर जोर दिया है. मै सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसला का स्वागत करती हूं.
गौरतलब है कि सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद हरियाणा, गुजरात ने भी छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा सरकार ने भी परीक्षा रद्द करते हुए कहा कि हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसला के साथ हैं.
राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा. जल्द ही इससे जुड़ी जानकारी भी साझा की जाएगी.
aajtak.in