Metro Recruitment 2021: मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, 2 लाख तक होगी सैलरी

Maha Metro Recruitment 2021: कुल 96 रिक्त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई है और आवेदन की लास्‍ट डेट 14 अक्‍टूबर है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahametro.org पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Maha Metro Recruitment 2021: Maha Metro Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • आवेदन की लास्‍ट डेट 14 अक्‍टूबर है
  • निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं

Maha Metro Recruitment 2021: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने कई रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें एडिशनल चीफ प्रोजेक्‍ट मैनेजर, सीनियर डिप्‍टी जनरल मैनेजर, डिप्‍टी जनरल मैनेजर, असिस्‍टेंट मैनेजर, सीनियर स्‍टेशन कंट्रोलर/ ट्रैफिक कंट्रोलर/ डिपो कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर, सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर, सेक्‍शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्नीशियन और अकाउंट असिस्‍टेंट के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

कुल 96 रिक्त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई है और आवेदन की लास्‍ट डेट 14 अक्‍टूबर है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahametro.org पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं, आयुसीमा और सैलरी पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं. एडिशनल चीफ मैनेजर पद के लिए BE/BTech डिग्री धारक अधिकतम 53 वर्ष तक के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित कैंडिडेट को 1,00,000/- से  2,60,000/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. अन्‍य किसी भी पद के लिए जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें.

उम्‍मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्‍यू, डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जाम के आधार पर होगा. चयन प्रक्रिया में ज्ञान, कौशल, अनुभव, विशेषज्ञता, योग्यता और शारीरिक फिटनेस के पहलुओं की जांच की जाएगी. उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर इंटरव्‍यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement