ये है वो जगह, आपकी बेहतर मौजूदगी खोलेगी नौकरियों के बंद दरवाजे

सोशल मीडिया पर जितना टाइम आप लाइक-कमेंट्स करने व मूवीज देखने में खर्च करते हैं, अगर उतना ही टाइम सोशल साइट पर प्रोफाइल बनाने को दें तो कई बेहतर मौके आपको मिल जाएंगे.

Advertisement
Representational Image Representational Image

हम इंटरनेट के ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्‍सा बन चुका है. हम सोशल मीडिया पर ही सोते हैं और इंटरनेट पर ही जागते हैं, और इतना ही नहीं हम आजकल नौकरी-रोजगार के लिए भी इंटरनेट का ही सहारा लेते हैं.

इसलिए बेहतर ये है कि आप टॉप सोशल साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाएं. ऐसी ही साइट्स में से एक है लिंक्‍डइन. जो इन दिनों ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां रोजगार खोजने वाले और रोजगार देने वालों का जमावड़ा है. लोग यहां अपनी प्रोफाइल और रिज्यूमे अपलोड करते हैं और यह नेटवर्किंग का बेस्ट प्लेटफॉर्म है.

Advertisement

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें बरतने से आपको अपनी पसंदीदा नौकरी मिल सकती है.

1. स्मार्ट प्रोफाइल पिक्चर

फर्स्ट इम्प्रेशन इज द बेस्ट इम्प्रेशन, बस आपको यही याद रखना है. आपको हायर करने वाली कंपनी सबसे पहले आपकी प्रोफाइल और हेडलाइन ही देखती है. आप अपने प्रोफेशनल व बेस्ट अटायर में ही तस्वीर खिंचा कर डालें. अपनी पसंदीदा नौकरी के लिए थोड़ा ग्रूम होने में कोई हर्ज नहीं है.

2. हेडलाइन पर विशेष सतर्कता बरतें

आपकी लिंक्डइन प्रोफाइल में आपकी हेडलाइन सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है. आप जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें, ताकि कोई कैंडिडेट खोजने वाली कंपनी कैंडिडेट को आसानी से खोज सके. आप इसे क्रिएटिव और आकर्षक बनाने पर जोर दें.

3. जॉब डिस्क्रिप्शन और समरी का ख्‍याल रखें

इस कॉलम में आपको जनरल होने के बजाय स्पेसिफिक होने की जरूरत है. यहां आप सारा विवरण देने से बचें. समरी को वर्ड-टू-वर्ड रखें और इसे किसी पैराग्राफ स्टाइल में देनें से बचें.

Advertisement

4. सारी जानकारियों का कॉलम भरें

यह आपका कागजी रिज्यूमे नहीं है इसलिए भी आपको विशेष सतर्कता बरतनी होगी. यहां आप अपनी बात रखने के लिए ऑडियो-विजुअल कंटेंट भी अपलोड कर सकते हैं. आप अपने पिछले काम और अपनी मजबूती को यहां बेहतर तरीके से रख सकते हैं.

5. ग्रुप्स ज्वाइन करें

दुनिया के दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह लिंक्डइन पर ऐसी पूरी संभावना होती है कि आप अलग-अलग ग्रुप्स का हिस्सा हो सकते हैं. एंट्री लेवल, इंडस्ट्री ओरिएंटेड या फिर स्किल बेस्ड. इन ग्रुप्स का हिस्सा होने के साथ-साथ आप एक्सपर्ट्स से सवाल-जवाब भी कर सकते हैं.

ये हमेशा रखें याद  

ये याद रखें कि कंपनियां अक्‍सर आपके प्रोफाइल को सर्च करने के बाद हाल-फिलहाल की एक्टिविटी पर नजर रखती हैं. इसलिए आपको एक्टिव होने से पहले कई बार सोचना चाहिए कि आप जो कर रहे हैं, उसका कितना असर आपके प्रोफाइल पर पड़ेगा.

कुल मिला-जुला कर देखें तो लिंक्डइन आपके बंद किस्मत को खोलने की चाभी हो सकती है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको और भी स्मार्ट होना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement