BOARD EXAM: ऐसा होता है कक्षा 10 मैथ्‍स पेपर, इन टिप्‍स से करें तैयारी

कक्षा 10 के लिए मैथ्‍स की तैयारी करते हुए पिछले 10 सालों के पेपर देखना जरूरी है.

Advertisement
STUDENTS STUDENTS

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करते हुए जरूरी है कि आप पिछले 10 साल के पेपर्स देख लें. इससे आपको ये आइडिया मिल जाएगा कि साल दर साल किस पैटर्न पर क्‍वेश्‍चन पेपर तैयार किया जा रहा है. साथ ही, किस तरह के क्‍वेश्‍चन कितने नंबर के आते हैं.

BOARD EXAM: सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्‍यान...

इस तरह का आता है पेपर
- पेपर में 31 क्‍वेश्‍चन आते हैं जो ए,बी, सी और डी भागों में बंटे होते हैं.
- सेक्‍शन ए में हर प्रश्‍न 1 नंबर का होता है. इसमें 4 प्रश्‍न होते हैं. सेक्‍शन बी में 6 प्रश्‍न होते हैं जो 2 नंबर के होते हैं. सेक्‍शन सी में 10 प्रश्‍न होते हैं जो 3 नंबर के होते हैं और सेक्‍शन डी में 11 प्रश्‍न होते हैं जो 4 नंबर के होते हैं.

बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें

Advertisement

ऐसे करें तैयारी
- सभी महत्‍वपूर्ण टॉपिक की रिवीजन करें.
- कोई भी टॉपिक ना छोड़ें. सारा सिलेबस तैयार करें.
- फॉर्मूलों को समझें.
- अपनी वीक एरियाज को पहचानें और उसके हिसाब से तैयारी करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement