JVVNL Recruitment 2022: बिजली विभाग में असिस्टेंट के पद रिक्त, 28 फरवरी तक करें अप्लाई

JVVNL Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

Advertisement
jvvnl recruitment 2022 notification pdf jvvnl recruitment 2022 notification pdf

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • 1512 पदों पर होनी है भर्ती
  • 28 वर्ष तक के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

JVVNL Recruitment 2022: राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (RVVUNL) ने  टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 1521 है. उम्मीदवारों इन पदों पर 28 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित राजस्थान के तीनों बिजली विभागों में लगभग 1512 रिक्तियां भरी जाएंगी.

Advertisement

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सेकेंडरी पास होना चाहिए एवं संबंधित ट्रैड से आईटीआई होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

JVVNL Rajasthan Energy Technical Assistant Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (RVVUNL) की ऑफिशियल वेबसाइट (www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl या www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl या www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl) पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 4: उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

Advertisement

टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. अनारक्षित यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 2.50 रु. लाख या अधिक (ओएसटी सहित) 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/बीसी-नॉन क्रीमी लेयर/एमबीसी-नॉन क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement