Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंडियन कोस्‍ट गार्ड में ग्रुप A पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्‍लाई

Indian Coast Guard Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 07 सितंबर है. उम्‍मीदवारों को सलाह है के वे आवेदन करने से पहले सभी जरूरी योग्‍यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर चेक कर लें.

Advertisement
Indian Coast Guard Recruitment 2022: Indian Coast Guard Recruitment 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Indian Coast Guard Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: इंडियन कोस्‍ट गार्ड यानी भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्‍टेंट कमांडेंट (ग्रुप A ऑफिसर) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन तटरक्षक भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से होगा. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 07 सितंबर है.

Advertisement

Indian Coast Guard Recruitment 2022: जारी पदों का विवरण
जनरल ड्यूटी (GD)/सीपीएल (SSA): 50 पद
टेक (इंजीनियरिंग)/टेक (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
लॉ: 1 पद
कुल: 71 पद

Indian Coast Guard Recruitment 2022: ये हैं जरूरी योग्‍यताएं
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं. जनरल ड्यूटी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना जरूरी है जबकि अन्‍य पदों के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं. लॉ एंट्री पद के लिए उम्‍मीदवार के पास लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्‍मीदवारों को सलाह है के वे आवेदन करने से पहले सभी जरूरी योग्‍यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर चेक कर लें.

Indian Coast Guard Recruitment 2022: ये होगी चयन प्रक्रिया
अधिकारी भर्ती का चयन ऑल इंडिया ऑर्डर ऑफ मेरिट पर आधारित होगा. इसकी विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक, फोटो पहचान और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा. सभी चरण की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार चयन पाने के पात्र होंगे.

Advertisement

Indian Coast Guard Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन 17 अगस्त से 07 सितंबर, 2022 तक केवल 'ऑनलाइन' मोड में स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को https://joinindiancoastguard.cdac.in पर लॉगिन करना होगा और अपनी ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर के साथ खुद को रजिस्‍टर करना होगा. सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement