Indian Army Recruitment, Sarkari Naukri 2021: भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डिफेंस सिविलियन कर्मचारी पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ग्रुप C पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि ओपन कैंडिडेट्स लास्ट डेट पर या उससे पहले सिख रेजिमेंटल सेंटर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर
कार्पेंटर ग्रुप 'सी' - 01 पद
कुक ग्रुप 'सी' - 06 पद
धोबी ग्रुप 'सी' - 01 पद
दर्जी ग्रुप 'सी' - 01 पद
सिख रेजिमेंटल सेंटर
एलडीसी - 01 पद
कुक - 04 पद
बूटमेकर - 01 पद
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट के अनुसार, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है. उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं. 18 से 25 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपना भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म भेज दें. आवेदन केवल ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
पंजाब रेजिमेंट नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
सिख रेजिमेंट नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in