India Post Recruitment 2021: असिस्‍टेंट, MTS पदों पर निकली नई भर्तियां, 10वीं-12वीं पास करें अप्‍लाई

India Post Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो गई है तथा ऑफलाइन आवेदन करने की लास्‍ट डेट 18 अगस्‍त 2021 है. उम्‍मीदवारों को अपना भरा हुए एप्लिकेशन फॉर्म बताए गए पते पर डाक के माध्‍यम से भेजना होगा.

Advertisement
India Post Recruitment 2021: India Post Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • आवेदन ऑफलाइन माध्‍यम से स्‍वीकार किए जाएंगे
  • आवेदन की लास्‍ट डेट 18 अगस्‍त निर्धारित है

India Post Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडिया पोस्ट यानी डाक विभाग ने पंजाब पोस्टल सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTA) के कैडर में स्‍पोर्ट्स कैडर के तहत भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन भेज कर सकते हैं. 

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 57 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. निर्धारित पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल्‍स की जानकारी जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है. आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो गई है तथा ऑफलाइन आवेदन करने की लास्‍ट डेट 18 अगस्‍त 2021 है. उम्‍मीदवारों को अपना भरा हुए एप्लिकेशन फॉर्म बताए गए पते पर डाक के माध्‍यम से भेजना होगा.

India Post Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण
पोस्टल असिस्‍टेंट: 45 पद
सॉर्टिंग असिस्‍टेंट: 09 पद
मल्टी टास्किंग स्‍टाफ: 03 पद
कुल: 51 पद

अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. PA,SA पदों के लिए 12वीं पास तथा MTS पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लोकल लैंग्‍वेज का ज्ञान होगा आवश्‍यक है. आयुसीमा सीनियर पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तथा MTS पदों के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है. उम्‍मीदवार अपना भरा हुए एप्लिकेशन फॉर्म इस पते पर भेजें.
पता: असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर पोस्‍टल सर्विस (रिक्रूटमेंट), 
ऑफिस ऑफ चीफ पोस्‍टमास्‍टर जनरल, 
पंजाब सर्कल, सेक्‍टर 17, संदेश भवन, 
चंडीगढ़- 160017.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement