इंडियन नेवी SSC ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

इंडियन नेवी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन 24 जनवरी से शुरू होंगे. ऐसे में जो भी उम्मीदवार भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये बेहद खास मौका है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
इंडियन नेवी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. (Photo: AP) इंडियन नेवी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

इंडियन नेवी में लंबे समय से सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए ये बेहद खास मौका है. भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन 24 जनवरी से कर सकेंगे. इसके लिए आवेदन 24 फरवरी को बंद हो जाएंगे. इसके लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. 

Advertisement

ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इन पदों के लिए निकली भर्ती 

इसके जरिए कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें एग्जीक्यूटिव ब्रांच के 76 पद, पायलट के 25 पद, नवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर के 20 पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के 18 पद, लॉजिस्टिक्स के 10 पद, एजुकेशन के 15 पद, इंजीनियरिंग ब्रांच के 42 पद, सबमरीन टेक इंजीनियरिंग के 8 पद और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 38 पद निर्धारित किए गए हैं. 

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

इंडियन नेवी की ओर से एग्जीक्यूटिव ब्रांच, पायलट समेत अन्य पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को पदों के अनुसार बीई, बीटेक, मास्टर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स-फिजिक्स, एमएससी आईटी समेत कई डिग्री होनी चाहिए. 

डायरेक्ट लिंक- https://sarkariresult.com.im/indian-navy-ssc-officer-recruitment-2026/#google_vignette

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इन पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद SSB की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अब SSB के बेसिस पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. 

Advertisement

इस तरह करें आवेदन

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 
  • एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉग इन करके अपनी से जुड़ी सारी डिटेल शेयर करनी होगी. 
  • इसके बाद से आवेदन शुल्क का भुगतान कर आधार कार्ड नंबर फिल करें और फॉर्म सबमिट करें.   
     
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement