TIPS: हिस्ट्री में करियर बनाना है तो इन फील्ड में मिलेगी नौकरी

अगर आप के अंदर अतीत को जानने की ललक है तो इन फील्ड में बना सकते हैं अपना करियर.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

अगर आप के अंदर अतीत को जानने की ललक है तो हिस्ट्री को अपना करियर बना सकते हैं. इतिहास में आपको हर काल से जुड़े राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक परिस्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है. इतिहास के विषय से जुड़े जो भी कोर्स हैं, वह 12वीं के बाद ही किए जाते हैं. आप हिस्ट्री में ग्रेजुशन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद पीजी, एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं.

Advertisement

नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले HR से पूछ लें ये 6 जरूरी सवाल

अब हिस्ट्री के ट्रेंड में काफी बदलाव देखने को मिल रहा हैं. स्टू़डेंट्स हिस्ट्री सब्जेक्ट्स के साथ अलग-अलग प्रोफेशन में भी हाथ आजमा रहे हैं. आज हिस्ट्री आपके समक्ष रोजगार के कई आयाम खोल रही है.

जानें किस फील्ड में मिल सकती है नौकरी..

प्रोफेसर

हमारे देश और समाज में शिक्षक की नौकरी को सम्मान की नजरों से देखा जाता है. यदि आप स्टूडेंट्स को अतीत और देश- विदेश के इतिहास के बारे में पढ़ाना चाहते हैं तो आप हिस्ट्री के प्रोफेसर तौर पर नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते हैं.

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

मीडिया

मीडिया खुद में ही एक ऐसा प्रोफेशन है जहां आपके ऊपर अपने पाठक और दर्शक वर्ग के सामने बेहतरीन कंटेंट परोसने की अहम जिम्मेदारी होती है. फैक्ट से खिलवाड़ किए बगैर कंटेंट परोसने के लिए हिस्ट्री सब्जेक्ट बहुत अहम हो सकता है.

Advertisement

लेखक

लेखक होने के लिए सबसे जरूरी योग्‍यता है कि उसके पास अलग-अलग विधाओं की जानकारी हो साथ ही उसे मानव सभ्यता के आगे-पीछे की चीजें मालूम हो. इसके लिए हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स से ज्यादा बेहतर सब्जेक्ट कुछ भी नहीं हो सकता है.

Warning: जॉब इंटरव्यू के दौरान करते हैं ये 2 गलतियां तो संभल जाएं

वकालत

हिस्ट्री बैकग्राउंड वाले छात्रों को विधि (Law) जैसे क्षेत्र में आने और अच्छा करने में काफी सहूलियतें होती हैं. वह ऐसी कई बातों और चीजों से पहले ही वाकिफ होते हैं जिनकी जरूरत बाद में उन्हें इस फील्ड में अच्छा करने के लिए प्रेरित करती हैं.

पॉलिटिशियन

जो राजनीति में थोड़ा-बहुत भी इंटरेस्ट रखते हैं वह इस बात को भलीभांति समझते हैं कि राजनीति में किस्से-कहानियों को कितनी ज्यादा तरजीह दी जाती है. कई बार तो इन किस्सों को सुना-सुना कर लोग नेता हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement