हर साल भारत समेत दुनिया भर के देशों से लाखों युवा गूगल में नौकरी करने के लिए आवेदन करते हैं. टेक फील्ड में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों का गूगल में जॉब करना किसी सपने से कम नहीं होता है. इसमें आपको अच्छी सैलरी, फैसिलीटीज के साथ रोजाना नई-नई टेक्नोलाजी के बारे में सीखने का मौका मिलता है. दुनिया के टॉप टेक कंपनी में नौकरी पाना आसान नहीं है.
कई युवा ये सोचकर ही घबरा जाते हैं कि हम गूगल में कैसे काम कर सकते हैं? इसके लिए कौन सी पढ़ाई करनी जरूरी होती है. ऐसे में अगर आप भी गूगल के साथ काम करना चाहते हैं तो, चलिए जान लेते हैं क्या है गूगल का हायरिंग प्रोसेस.
ये पढ़ाई है जरूरी
गूगल में जॉब पाने के लिए डिग्री से ज्यादा आपकी स्किल्स मायने रखती है. हालांकि, टेक्निकल रोल्स के लिए ये पढ़ाई जरूरी होती है. इनमें B.E./ B.Tech (कंप्यूटर साइंस / IT), MCA (Master of Computer Applications) और कहीं-कहीं B.Sc / M.Sc (कंप्यूटर साइंस) भी मान्य होती है. इसके साथ ही अलग-अलग जॉब रोल के लिए योग्यता अलग होती हैं.
गूगल में ऐसे होती है हायरिंग
इतनी मिलती है सैलरी
वहीं, अगर सैलरी की बात करें, तो गूगल में फ्रेशर्स के लिए सैलरी लगभग 15 लाख से 40 लाख सालाना होती है.ये रोल और लोकेशन पर भी निर्भर करती है. इसके अलावा इंटर्नशिप सैलरी 50,000 से 1 लाख प्रति माह हो सकती है.
aajtak.in