TIPS: मुंशी प्रेमचंद की कहानियों से सीखें ऑफिस में काम करने के नायाब तरीके

अगर चाहते हैं कि ऑफिस में सभी के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहे तो प्रेमचंद की कहानियों से सीख सकते हैं.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

अगर चाहते हैं कि ऑफिस में सभी के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहे तो प्रेमचंद की कहानियों से सीख सकते हैं. आम लोगों के जीवन पर लिखी गई उनकी कहानियों से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

दो बैलो की कथा

यह कहानी दो बैलों के बारे में है जो अपने मालिक से बेहद प्यार करते हैं. साथ ही दोनों में गहरी मित्रता है. इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि आपका दोस्त , सहकर्मी मुश्किल में हो तो उसका साथ कभी मत छोड़ो.

Advertisement

Warning: जॉब इंटरव्यू के दौरान करते हैं ये 2 गलतियां तो संभल जाएं

ईदगाह

ईदगाह एक पांच साल के बच्चे हामिद की कहानी है. माता-पिता के सुख से वंचित बच्चा छोटी उम्र में ही बहुत बड़ा हो जाता है. इस कहानी को पढ़ कर आप बखूबी जान पाएंगे कि कैसे अपने मन को समझाकर दूसरों को कैसे खुश कर सकते है.

TIPS: ऑफिस में कम उम्र के बॉस को ऐसे करें डील, मिलेगा फायदा

पंच-परमेश्वर

पंच-परमेश्वर में दो मित्रों की कहानी है. ये कहानी आपको सच और ईमानदार रहना सिखाएगी.

पूस की रात

कहानी 'पूस की रात' में भारतीय किसान की लाचारी का यथार्थ चित्रण किया गया है. इसमें बताया गया है कि कठनाई के बावजूद भी कैसे अपना काम करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement