Teacher Recruitment 2022: यहां शिक्षक पद पर निकली 4000 से ज्यादा भर्ती, 1.51 लाख रुपये तक वेतन

Haryana PGT Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: शिक्षक भर्ती की राह देख रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा में 4000 से ज्यादा पीजीटी टीचर पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
Haryana PGT Recruitment 2022 Haryana PGT Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

Haryana PGT Recruitment 2022: शिक्षक भर्ती (Teacher Job) तलाश रहे उम्मीदवार तैयार हो जाएं. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य में चार हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करने वाला है. एचपीएससी ने हरियाणा और मेवात कैडर में विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

एचएपीएससी पीजीटी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से शुरू होंगे और 12 दिसंबर 2022 तक चलेंगे. भर्ती परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. पीजीटी जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Haryana PGT Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण
हरियाणा और मेवात संवर्ग में विभिन्न विषयों के लिए कुल 4476 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों को भरा जाएगा. इनमें 3863 पद हरियाणा कैडर में विभिन्न विषयों में पीजीटी के लिए हैं और 613 पद मेवात कैडर में विभिन्न विषयों में पीजीटी के लिए हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
12 दिसंबर 2022 को उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं सब्जेक्ट वाइज पीजीटी पोस्ट की शैक्षणिक योग्यता नीचे दिए गए जॉब नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएमएस श्रेणी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.

इतना मिलेगा वेतन
हरियाणा पीजीटी पद पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा लागू भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

Haryana PGT Mewat Cadre Recruitment 2022 Notification

Haryana PGT Haryana Cadre Recruitment 2022 Notification

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement