ECGC PO Recruitment 2021: प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट उम्‍मीदवार करें अप्‍लाई

ECGC PO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 700/- रुपए की फीस जमा करनी होगी ज‍बकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 125/- रुपए है.

Advertisement
ECGC PO Recruitment 2021 ECGC PO Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 31 जनवरी 2021 है
  • ऑनलाइन एग्‍जाम 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा

ECGC PO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: एक्‍सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) ने प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्‍यताएं, वेतनमान, आवेदन शुल्‍क समेत सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाएं. 

देखें: आजतक LIVE TV

प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के कुल 59 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसमें से 25 पद अनारक्षित हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 32,795/- रुपये से 62,315/- रुपये के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन 01 जनवरी 2021 से शुरू होंगे तथा एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 31 जनवरी 2021 है. ऑनलाइन एग्‍जाम 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रिजल्‍ट 31 मार्च तक जारी होंगे.

Advertisement

किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 700/- रुपए की फीस जमा करनी होगी ज‍बकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 125/- रुपए है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement