CTET Admit Card 2021: जारी होने जा रहे हैं सीटेट एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें ख्‍याल

ctet.nic.in, CTET Admit Card 2021: CBSE आज 10 दिसंबर को एग्‍जाम के एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
CTET Admit Card 2021: CTET Admit Card 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 16 दिसंबर से शुरू होने हैं एग्‍जाम
  • आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

ctet.nic.in, CTET Admit Card 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 अगले सप्‍ताह शुरू होने जा रही हैं. एग्‍जाम 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने हैं. CBSE आज 10 दिसंबर को एग्‍जाम के एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड (CTET Admit Card Download) कर सकेंगे. 

Advertisement

CTET Admit Card 2021 LIVE Updates: Check Here

CBSE CTET 2021: इन बातों का रखें ख्‍याल
- एडमिट कार्ड चरणबद्ध तरीके से जारी होंगे. एग्‍जाम अलग अलग फेज़ में आयोजित होंगे जिसके एडमिट कार्ड भी अलग अलग फेज़ में जारी होंगे.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्‍ट्र्रेशन नंबर की जरूरत होगी. अपने क्रेडेंशियल्‍स के साथ ही वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे.
- एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्ट‍िंग का टाइम एग्‍जाम के टाइम से 1 घंटा पहले होगा.
- परीक्षा के समय कोरोना सावधानियों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा.
- एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.

एग्‍जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार ctet.nic.in चेक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement