CGPSC Interview Schedule 2021: असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती की इंटरव्‍यू डेट्स जारी, यहां मिलेगा एडमिट कार्ड

CGPSC Interview Schedule 2021: अंतिम रूप से चयनित होने के लिए, उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू से पहले डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से भी गुजरना होगा. डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में बताए गए सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा.

Advertisement
CGPSC Interview Schedule 2021 Released CGPSC Interview Schedule 2021 Released

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • इंटरव्‍यू राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे
  • हिंदी और समाजशास्त्र विषयों के लिए भर्ती की जा रही है

CGPSC Interview Schedule 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हिंदी और समाजशास्त्र विषय के लिए असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंटरव्‍यू शेड्यूल जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो हिंदी और समाजशास्त्र विषय के असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्‍यू में शामिल होने जा रहे हैं, वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी इंटरव्‍यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 23 से 27 फरवरी 2021 तक हिंदी और समाजशास्त्र विषय के असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भर्ती के इंटरव्‍यू आयोजित करेगा. वे सभी उम्मीदवार, जो हिंदी और समाजशास्त्र विषय के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए थे, वे एडमिट कार्ड की मदद से इंटरव्‍यू में शामिल हो सकेंगे. लिखित परीक्षा 05 और 06 नवंबर 2020 को आयोजित  की गई थी.

अंतिम रूप से चयनित होने के लिए, उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू से पहले डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से भी गुजरना होगा. डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में बताए गए सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा. जो उम्‍मीदवार अपने ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट प्रस्‍तुत नहीं कर पाएंगे, उनकी दावेदारी रद्द कर दी जाएगी. 

जो उम्मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्‍यू राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार नीचे दिए लिंक पर विजिट कर इंटरव्‍यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

इंटरव्‍यू शेड्यूल अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement