BPSC 69th CCE Recruitment 2023 Registration: सरकारी नौकरी तलाश रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है.
बिहार 69वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम और अन्य परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 379 रिक्तियों को भरा जाएगा. उम्मीदवार नीचे अधिसूचना में उपलब्ध रिक्ति विवरण, वेतनमान, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी जानकारी देख सकते है.
आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. जो लोग PwD, SC, ST या बिहार की महिलाएं हैं उनके लिए शुल्क 150 रुपये है.
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 4: फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
चयन प्रक्रिया
आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
BPSC 69th CCE 2023 Notification
aajtak.in