BPSC 70th Exam: परीक्षा से पहले बदला इन उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर! नोटिस जारी

BPSC 70th Exam Important Update: बिहार बीपीएससी 70वीं संयु्क्त प्रारंभिक परीक्षा में करीब 5 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनके लिए 950 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा बहुत से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में बड़ी गलती सामने आई है.

Advertisement
BPSC BPSC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

BPSC 70th Exam Important Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित होने जा रही है. भर्ती परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य के 36 जिलों में होगी. इस भर्ती परीक्षा में करीब 5 लाख (4.83 लाख) उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनके लिए 950 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा कुछ घंटे पहले एक हजार से अधिक उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में बड़ी गलती सामने आई है.

Advertisement

नवादा में एग्जाम सेंटर छपा गया

परीक्षा से पहले कुछ उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर गया था, लेकिन सेंटर कोड नवादा का दिया गया था. आयोग ने कहा कि 22 परीक्षा केंद्रों का जिला गया छप गया है, जबकि उनका जिला नवादा है. आयोग ने स्पष्ट किया कि ऐसे उम्मीदवार अपना एग्जाम सेंटर नवादा ही मानें, गया नहीं.

पटना एग्जाम सेंटर पर भी हुआ करेक्शन

आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का ऑनलाइन एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जा चुका है. परीक्षा केंद्र के पता के स्पष्टता हेतु परीक्षा केंद्र के पता में आंशिक सुधार किया गया है. इस सुधार से करीब एक हजार से अधिक उम्मीदवारों का एग्जाम सेंटर बदल गया है.

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा पटना जिले में होनी है उनके रोल नंबर 554453 से 555652 तक का एग्जाम सेंटर कोड एवं नाम PAT3ID7- Patna Convent, Shivji Chowk, West Ramkrishna Nagar, Patna अंकित है जो अब PAT3ID7- Patna Convent, Shivajee Chowk, South of Bhupatipur, West Ramkrishna Nagar, Patna-800027 है. इस नोटिस के माध्यम से केंद्र से संबंधित परीक्षार्थियों को संशोधित परीक्षा केंद्र के पते पर आधारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी गई है.

Advertisement

यहां देखें बीपीएससी का जरूरी नोटिस-

BPSC 70th Exam Day Guidelines: इन बातों रखें ध्यान

- परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

- परीक्षा केन्द्र परिसर, जहां परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है. यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जाएगा.

- मार्कर/वाइट फ्लुएड/ब्लेड/इरेजर को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है, इसका प्रयोग ओएमआर आंसर शीट में करने पर 1/3 (एक तिहाई) अंक दंड स्वरूप घटाया जाएगा.

- कदाचार में लिप्त पाये जाने / परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पाये जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा.

- उक्त परीक्षा में उम्मीदवारों को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

- अभ्यर्थी किसी भी तरह के भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह पर ध्यान न दें तथा आयोग से संबंधित सूचना आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर देखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement