AFCAT Admit Card 2023: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एफकैट 01/23 परीक्षा का फॉर्म भरा था, वे अब इंडियन एयर फोर्स एफकैट की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एफकैट एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी भेजे गए हैं.
IAF AFCAT 2023 एग्जाम 24, 25 और 26 फरवरी 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से 11:45 तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और एफकैट एग्जाम पैटर्न नीचे देख सकते हैं.
AFCAT Hall Ticket 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: एफकैट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अगर नहीं मिला एफकैट एडमिट कार्ड?
अगर उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड नहीं मिला है या वेबसाइट से इसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं या ई-एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि या विसंगति है, तो AFCAT Query Cell C-DAC की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उम्मीदवार तुरंत फोन नंबर 020-25503105 या 020-25503106 पर बात कर सकते हैं या afcatcell@cdac.in पर पर ई-मेल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं.
AFCAT Exam Pattern 2023: ऐसा होगा एफकैट एग्जाम
एफकैट 2023 एग्जाम में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट सबजेक्ट से सवाल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है, 300 अंकों के लिए 100 सवाल होंगे. ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे और केवल अंग्रेजी में होंगे.
IAF AFCAT 2023 Admit Card Download Link Here
aajtak.in