Teacher Jobs: AEES ने टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों पर निकाली 200 से ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Teacher Jobs, AEES Teacher Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून है.

Advertisement
AEES Teacher Recruitment 2022: 12 जून तक करें आवेदन AEES Teacher Recruitment 2022: 12 जून तक करें आवेदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी शिक्षक भर्ती 2022
  • aees.gov.in पर जाकर करें आवेदन

AEES Teacher Recruitment 2022: परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी (AEES) ने अल-अलग विषयों के शिक्षकों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है.  एईईएस अपने 30 स्कूल या जूनियर कॉलेजों में 200 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करने वाला है. AEES देश के विभिन्न हिस्सों में 15 केंद्रों पर स्थित 30 स्कूल और जूनियर कॉलेज चलाता है. इन विद्यालयों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर जारी किया गया है. 

Advertisement

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूर में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. भर्ती की जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल्स, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता आदि नीचे देख सकते हैं.

AEES Teacher Vacancy 2022: वैकेंसी डिटेल्स
पीजीटी के खाली पद
अंग्रेजी: 2 पद
हिंदी: 1 पद
गणित: 4 पद
फिजिक्स: 1 पद
केमिस्ट्री: 1 पद
कंप्यूटर साइंस: 4 पद
बायोलॉजी: 2 पद

टीजीटी के खाली पद
अंग्रेजी: 11 पद
सोशल साइंस: 14 पद
हिंदी या संस्कृत: 10 पद
गणित या फिजिक्स: 21 पद
केमिस्ट्री या बायोलॉजी: 7 पद
कंप्यूटर साइंस: 10 पद
पीईटी (पुरुष): 9 पद
पीईटी (महिला): 7 पद
एआरटी: 7 पद
मराठी: 5 पद
लाइब्रेरियन: 8 पद
पीआरटी: 70 पद
पीआरटी (संगीत): 5 पद
प्रीआरईपी: 6 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 205 पद

Advertisement

AEES Shikshak Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता
पीजीटी - पोस्टग्रेजुएशन के साथ बीएड या सीटेट होना चाहिए.
टीजीटी - बीएससी या बीकॉम या बीए के साथ बीएड होनी चाहिए.
पीआरटी - बीएससी या बीकॉम या बीए के साथ डीएड या बीएलएड (म्यूजिक में डिप्लोमा या डिग्री)
लाइब्रेरियन - लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा
पीआरईपी - कक्षा 12वीं के साथ नर्सरी में डिप्लोमा या प्री स्कूल या एसईसीएड या बीएड (नर्सरी)

आयु सीमा
पीजीटी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. टीजीटी और लाइब्रेरियन पदों के लिए 35 वर्ष और पीआरटी, पीआरटी संगीत और प्रारंभिक पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसारस अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

AEES शिक्षक भर्ती 2022 नोटिफिकेशन-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement