50 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी मध्य प्रदेश सरकार, सीएम ने दी ये जरूरी सूचना

50 thousand Teachers Recruitment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. सीएम ने आने वाले साल में 50 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है. साथ ही, सीएम ने एमपी के सरकारी स्कूलों को उन्नत बनाने की बात कही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान किया.

इज़हार हसन खान

  • भोपाल,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

Teachers Recruitment News: सरकारी टीचर की नौकरी पाने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने राज्य में 50,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है. सीएम ने ऐलान किया है कि जनजातीय और स्कूल शिक्षा में आने वाले साल में 50 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करेंगे.

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भोपाल के सुभाष स्कूल में आयोजित अनूगूंज कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में सीएम ने सरकारी स्कूल और सीएम राइस स्कूल का महत्व बताया और 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की. साथ ही, सीएम ने एमपी के सरकारी स्कूलों को इतना उन्नत बनाने की बात कही कि प्राइवेट स्कूलों की जगह लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चो का एडमिशन कराएंगे.आने वाले 3 साल में सीएम राइज स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ देंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारी मान रहे लोग
अगर सीएम की इस घोषणा को अमलीय जामा पहनाया जाता है तो मध्यप्रदेश कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बहुत हद तक कम हो जाएगी. वहीं सरकार के इस कदम को शिक्षित बेरोजगार युवाओं को साधने की ओर बढ़ाया गया कदम बताया जा रहा है. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

इससे पहले पिछले दिनों टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP TET) में पास हुए 7500 की नियुक्ति का आदेश भी जारी किया गया था. वहीं अपेक्स बैंक ने 896 क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर और 1358 समिति प्रबंधकों की नियुक्ति का विज्ञापन भी जारी किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement