UP NEET UG Counselling 2021: उत्तर प्रदेश, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का शेड्यूल स्टेट मेरिट लिस्ट के लिए जारी कर दिया गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक, 20 जनवरी 2022 को दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट कर काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसारी, 25 जनवरी, 2022 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की जाएगी. पूरा काउंसलिंग शेड्यूल यहां चेक करें.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया - 20 से 24 जनवरी 2022
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन - 21 से 25 जनवरी 2022
मेरिट लिस्ट - 25 जनवरी 2022
च्वाइस फिलिंग - 27 से 31 जनवरी 2022
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट - 01/02 फरवरी 2022
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड - 02 से 05 फरवरी 2022
काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी, 2022 को खत्म हो जाएंगे. यह काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले MBBS/BDS कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है. रजिस्ट्रेशन की इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन भी करवाना होता है, जिसके लिए उन्हें नोडल केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होता है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in